दोस्तों आप स्टूडेंट है तो आपके लिए हम ऐसी Part Time जॉब लेके आए हैं जिसे आप दिन में सिर्फ 2 घंटे काम करके 6000,चार घंटे काम करके 12000 हजार और फुल टाइम मतलब 8000 घंटे काम करके आप 18 हजार रुपए महीने के कमां सकते हैं,ये जॉब Jio Compeny के तरफ से है।
जैसे मैंने उपर आपसे कहा की ये जॉब Jio Compeny की तरफ से है,यानी आपको इस job में लोगो से बोलने का काम करना होता हैं, इसके साथ ही कुछ जॉब इसमें डेटा एंट्री की भी हो सकती हैं।
आपको इस जॉब को अप्लाई करने के लिए ( Jio Carrier ) यहां क्लिक करना होगा । इस वेबसाइट में इंटर होने के बाद इसे desktop Site में में कन्वर्ट कर लेना है।
🌑 इसके बाद आपको job Search नाम के नीचे Search Function नाम पर Freelance work पर क्लिक कर लेना है।
🌑 लोकेशन पर अपने शहर का नाम डाल देना है।
🌑 इसके बाद Search ऑप्शन पर क्लीक कर दे।
🌑 Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने शहर के नजदीक जितने भी Jio के पार्ट टाइम वर्क मौजूद हैं उतने आ जायेंगे।जैसे Aurangabad में 124 जॉब Live में मौजूद है।ये समय के साथ बदल भी सकते हैं।
🌑 इसके बाद आपको उस फोटो पर क्लिक कर देना है।
🌑 क्लिक करने के बाद आपके शहर के नजदीक वाले Part Time Work सामने आ जायेंगे
🌑 फिर आपके को ज्यादा नजदीक जॉब आपको लगे उसपर आपको क्लिक कर लेना है।
🌑 क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन आ जायेंगे जैसे आपको जॉब के समय लगने वाले Job Risponsibility, Skills, education, इसे पढ़कर आपको Apply Now पर क्लीक कर देना है।
🌑 यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना नया Account बना लेना है,अकाउंट बनाने के लिए New User पर क्लिक करे ।
🌑 बताई गई सभी बाते ध्यान से भरे । फॉर्म अच्छे से भरने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर लेना है।
🌑 फॉर्म fill करने के बाद आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा इसे आपको ध्यान में रखना है, OTP का क्या करना है उसे हम आगे जानेंगे।
🌑 इसके बाद आपको Play Store से Jio Careers ऐप को डाउनलोड कर ले।
🌑 डाउनलोड करने के बाद यहां अपनी Email ID और फॉर्म भरने के वक्त डाला हुवा पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
🌑 Login करने के बाद एसिसमेंट ऑप्शन पर क्लीक करे और Schedule Tests ऑप्शन पर क्लिक करे ।
🌑 Schedule Tests पर क्लिक करने के बाद आपको आया हुवा OTP यहां डाल दे।
🌑 फिर आपको ये ऐप एक Test देने के लिए बोलता है यहां आपको कुछ बेसिक questions पूछे जाते हैं। इसका आपको Yes or No में जवाब देना होता है।
🌑 इसके बाद Video Interview पर क्लिक करके यहां आपको उनके कुछ questions का उत्तर देना है।
🌑 ये Interview लाइव नही होता बल्कि आपको मोबाईल से वीडियो recording करके भेजना होता है।( अगर Interview देने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है ये थोड़ी देर में आ जाता हैं। )
🌑 इंटरव्यू के बाद Select होने के लिए कुछ खास Tips:-
🔸 लोकेशन सेलेक्ट करते वक्त आस पास का एरिया सेलेक्ट करे।
🔸 बोलने की कला अच्छी होनी चाहिए।