Computer Science Engineering फुल Details इन हिंदी।
आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं,आज हम इस कोर्स की बेसिक Details, Eligibility ,Scope, Jobs , Average Package इन सभी पॉइंट्स के बारे में जानेंगे।तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तो अगर आप 12th के बाद Computer Science Engineering में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस कोर्स के बारे में अच्छी बुरी जानकारी जाननी चाहिए।
🌑 Basic Details:-
B.Tech CSE एक अंडर ग्रेजुएट 4 Year Degree Cource है,यह कोर्स 8 सेमिस्टर का होता हैं,और एक सेमिस्टर छह महीने का होता हैं, वैसे तो 1st year यानी दो सेमिस्टर तो Mach,Civil,Electrical और computer के सब्जेक्ट की आपस में ही अदला बदल होती हैं,पर सेकंड year के बाद आपको Computer Releted Subject’s आपके सिलेबस में देखने को मिलते हैं।
🌑 B.Tech CSE Course Eligibility:-
B.Tech CSE Course में एडमिशन लेने के लिए आप Science Streem से 12th पास आउट होने जरूरी है और उसके साथ ही इस कोर्स में addmition लेने के लिए एक इंटरेंस एग्जाम देनी होती हैं,जैसे Maharastra में MHT-CET और JEE जैसी इंटरेंस एग्जाम देनी होती हैं।पर अगर आपने 10th के बाद Computer में डिप्लोमा किया हुवा हैं तो आप बिना इंटरेंस एग्जाम दिए ही B.Tech CSE Course में एडमिशन ले सकते हैं।
🌑 Scope:-
इस ब्रांच की डिमांड तो पहले से ही थी पर कोरोना महामारी और बढ़ती टेक्नोलॉजी की वजह से इस ब्रांच की डिमांड और भी बढ़ रही है। नए नए सॉफ्टवेयर,गेम्स , वेबसाइट बन कर आ रही है इसी काम के लिए CSe वालों की हायर किया जा रहा हैं।
🌑 Jobs :-
जॉब्स की बात हो ही रही है तो हम आपको बता दे की इस फील्ड में आपको Govt. Job बहुत ही कम देखने को मिलने वाली है।
पर Privet जॉब्स की बात करे तो Vaccancy भी बहुत है और पैकेज भी बहुत है।आप अच्छी स्किल्स सिख लेते हैं तो आप गूगल amezon,Facebook जैसे कम्पनी में भी जॉब कर सकते हैं।
🌑 एवरेज पैकेज:-
आखिर में बात करते हैं सबसे main मुद्दे की सैलरी कितनी मिलेगी। हम आपको बता दे की इस फील्ड में सैलरी आपके Skills पर डिपेंड करती हैं, अगर आपमें अच्छी Skills है तो आप करोड़ों रुपए सैलरी पा सकते है और अगर स्किल्स की कमी है तो आप 15 या फिर 20 हजार के सैलरी के लिए काम करना होगा ,या फिर आपको ये भी नसीब नही होगा।
Last में जाते जाते आपसे में आपको यही कहना चाहता हु की आप Computer Science Engineering में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो कॉलेज के डिग्री के उपर डिपेंड न रहकर ,Programming, Software Development,Game Development आपको जिसमे इंट्रेस्ट है,उसकी अच्छी Skills सिख लीजिए । तब आपको किसी डिग्री या Cirtificate की जरूरत जॉब के लिए नहीं पड़ेगी।