Kalabha Kadhalan Movie Review In Hindi | Movie Poster,Review,Actor, Director

Kalabha Kadhalan 2006 में रिलीज हुई एक Thriller Romantic Movie है, ये तमिल की एक हिट मूवी है,ये मूवी आपको Tamil और हिन्दी दोनों लेंग्वेज में मिल जायेगी।

आज हम जानेंगे इस मूवी के Poster,storyline,Actor, Director इन सभी छोटे बड़े मुद्दों पर बात करेंगे।

Kalabha Kadhalan मूवी 2006 में डायरेक्टर Debutant Ignore द्वारा प्रसारित एक Indian Telugu movie है,Kalabha Kadhalan मूवी Romance और Thriller से भरपूर है,मूवी के मुख्य अदाकार Arya, Renuka Menon, और Akshaya है।ये एक लो बजट मूवी होने के बावजूद भी लोगों ने इसे भरपूर पसंद किया था। ये मूवी 17 फरवरी 2006 को रिलीज हुई थी।
🌑 Explanation :-
अखिलन ( आर्य ) नाम का एक IT मैनेजर और अंबारसी ( रेणुका मेनन ) नाम की लड़की एक नवविवाहित जोड़ा है,और चेन्नई में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं,और एक खुशहाल जीवन जी रहे है भले ही उनकी शादी पहले प्रेम आधारित नहीं थी।
एक दिन अंबारसी का परिवार उनसे मिलने आता है,और अंबारसी की सौतेली बहन को कन्मानी को वही छोड़ देते हैं क्योंकि उसे मल्टीमीडिया में ग्रैजुएशन करना चाहती थी और वहा इसके लिए एक अच्छा कॉलेज था। कन्मानी अंबारसी और अखिलान के साथ रहने लगती हैं, और धीरे धीरे कन्मानी अखिलन के साथ शारीरिक संबंध बनाने कोशिश करने लगती हैं।जब भी अंबारसी आस पास नही होती है तो कन्मानी अखिलन के साथ रोमांस करने का सपना देखने लगती हैं।पर अखिलन अपने बीवी को धोका नही देना चाहता है इसीलिए वो कन्मानी के साथ दूरी बनाए रखता है,कुछ दिन बाद अंबारसी मां बन जाती है।
पर अखिलन कन्मानी को चकमा देते देते थक जाता है और एक मनोचिकित्सक से सलाह लेता है।मनोचिकित्सक उसे कहता है की वो कन्मानी के लिए लड़का धुंडकर उसकी शादी कर दे।
फिर अखिलन चुपके से गाव आता है और एक लड़के से कहता है की कन्मानी का पीछा करे और उसे शादी करने के लिए अनुरोध करे।पर कन्मानी उसे मना कर देती हैं,कुछ दिन बाद वो लड़का उसके साथ रेफ करता है और मजबूरी में कन्मानी को उस लड़के से शादी करनी पड़ती हैं।
अगली सुबह कन्मानी आत्महत्या कर लेती हैं और मर जाती हैं।अखिलन और अंबारसी कन्मानी के गांव चले जाते हैं। अंबारसी की चाची कन्मानी के पति को मार देती हैं क्योंकि उसे लगता हैं की कन्मानी ने आत्महत्या के पीछे ईसका ही कम हो सकता है।
और यही फिल्म खत्म हो जाती है।

By:


टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें